अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू महासंघ काशी में निकालेगा शोभायात्रा
वाराणसी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू महासंघ की ओर से 24 दिसंबर रविवार को काशी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मलदहिया से शुरू होकर शहर भ्रमण के बाद गंगा घाट पर जाकर समाप्त होगी। संगठन आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में जुट गया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने बताया कि संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में काशी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मलदहिया से शुरू होकर चेतगंज, गोदौलिया होते हुए राजेंद्र प्रसाद घाट पहुंचकर समाप्त होगी। कहा कि इसके जरिये यही संदेश देना चाहते हैं कि राम नहीं तो राष्ट्र नहीं, कृष्ण नहीं तो धर्म नहीं, शिव नहीं तो रक्षा नहीं, अर्थात राष्ट्रधर्म की रक्षा के लिए राम, कृष्ण व शिव हमारे परम आराध्य हैं।
जिलाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि काशी बाबा विश्वनाथ की नगरी, प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र व मुख्यमंत्री का सबसे पसंदीदा शहर है। भगवान राम सैकड़ों वर्षों के बाद अपने मंदिर में विराजमान होंगे। इस ऐतिहासिक पल के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू महासंघ शोभायात्रा का शुभारंभ करेगा। ताकि पूरी दुनिया में जहां भी हिंदू हैं, वहां यह संदेश पहुंचे। बताया कि 22 जनवरी को भी शोभायात्रा निकाली जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।