विश्व भोजपुरी संघ और जाग्रुति फाउंडेशन की ओर से साहित्यकार पंडित हरिराम द्विवेदी का किया गया सम्मान

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व भोजपुरी संघ और जाग्रुति फाउंडेशन के तत्वावधान में अजमतगढ़ कोठी मोतीझील महमूरगंज में हुये आशीर्वाद और सम्मान सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश भोजपुरी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पं. हरिराम द्विवेदी ने की। मुख्य अतिथि हूशिला रिसौल मारीशस ने भोजपुरी गीत गवनई की रसासिक्त प्रस्तुती करते हुये पंडित हरिराम द्विवेदी के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की।

ZXC

इस अवसर पर अपने व्यक्तव्य देते हुए विश्व भोजपुरी संघ के महासचिव डॉ. अपूर्व नारायण तिवारी 'बनारसी बाबू' ने कहा कि वसुधैव कुटूंबकम का ज्वलंत पर्याय है। हमारी भोजपुरी संस्कृति और यही सनातन धर्म का मूल है। इसी वजह से मारीशस से हूशिला रिसौल अपने प्रांतीय अध्यक्ष पं. हरिराम द्विवेदी से मिलने चली आयी कि भैया स्वस्थ और दीर्घायु हों। भैयाजी बनारसी के सुपुत्र राजेन्द्र गुप्ता ने भोजपुरी गीत सुनाते हुये भैयाजी बनारसी और पं. हरिराम द्विवेदी की आज अखबार में प्रकाशित पचासों वर्षों पुरानी रचनाओं को सुनाया।

CFG

स्वागत अरुण द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन देते हुए जाग्रुति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्रा ने कहा कि काशिका ही भोजपुरी की सबसे पुरातन लोकभाषा रही है, जो साक्षात भोलेनाथ के कंठ से निकली है। इसका संवैधानिक सरंक्षण करना भारत सरकार का दायित्व हैं।

इस मौके पर पंडित हरिराम द्विवेदी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों में राजेंद्र गुप्ता, मृत्युंजय पांडेय, डॉ. अशोक सोनकर, लिवोरम समूह के चेयरमैन रुपेश गुप्ता, दिलीप पांडेय, विजयचंद्र त्रिपाठी, रामगोपाल सर्राफ, शंभूनाथ पांडेय आदि शामिल थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story