प्रह्लाद घाट पर नाव पर सवारी बैठाने को लेकर मारपीट और पथराव, मची अफरातफरी
![marpit](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/uploaded/541a14211d3aafb7f3c632d03b788ad6.jpg)
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लाद घाट पर शनिवार शाम नाव पर सवारी बैठाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद मारपीट और पथराव तक पहुंच गया, जिससे घाट पर करीब आधे घंटे तक अराजकता का माहौल बना रहा।
घटना की जानकारी मिलने पर कुछ लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
प्रह्लाद घाट निवासी एक नाविक ने आरोप लगाया कि वह शाम को अपनी नाव पर सवारी बैठा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के तीन लोग उनकी नाव के यात्रियों को अपनी नाव पर ले जाने लगे। इस पर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। दोनों ओर से 40-50 लोग इकट्ठा हो गए और लाठी-डंडे चलाने लगे।
मारपीट के दौरान पथराव भी हुआ, जिससे मौके पर स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस के पहुंचने पर झगड़ा करने वाले लोग भाग निकले। इंस्पेक्टर आदमपुर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद रात 8:30 बजे तक आदमपुर थाने पर दोनों पक्षों की भीड़ जुटी रही, जिससे तनाव का माहौल बना हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।