समृद्ध भारत बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में ग्रामीणों ने ली शपथ
वाराणसी। देश की मौजूदा सरकार गरीबों एवं किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित रही है। डबल इंजन की सरकार बगैर किसी भेदभाव के पात्रता के आधार पर सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उक्त बातें चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने शुक्रवार को क्षेत्र के अजांव गांव में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कही।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पीएम किसान योजना के तहत देश के लाखों किसानों को 'किसान सम्मान निधि' प्रदान कर किसानों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। जिससे किसानों को कृषि कार्य में सहुलियत मिल रही है। ऐसे में हम सभी को हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लेना होगा। जिससे सरकार का उद्देश्य पूरा हो सके।
इस दौरान ग्राम पंचायत अजांव के पांच किसानों को पीएम किसान योजना का प्रमाण पत्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजांव गांव के ग्राम प्रधान अंजू उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में कृषि, सहकारिता, पंचायत, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी विभाग के स्टाल लगाये गये। उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में लगाये गये कृषि विभाग के स्टाल पर कृषि विभाग के मातहतों ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर गांव के लोगों ने समृद्ध भारत बनाने की शपथ ली।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी शिव शंकर सिंह, एडीओ पंचायत प्रमोद पाठक, एडीओ आईएसबी, सहायक तकनीकी प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता, पंकज भास्कर, प्रवीण उपाध्याय, मदन गोपाल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।