घर से सामान लेने जा रहे ग्राम प्रधान को हमलावरों ने पीटकर किया घायल, प्रधान ने न्याय के लिए पुलिस से लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान अनिल सोनकर अपने गांव में ही कुछ सामान लेने बाजार जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में रुककर किसी अपने जानने वाले से शेयर मार्केट के विषय में चर्चा करने लगे। वहीं पर मौजूद अजय पटेल व अनिल पटेल अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर जाति सूचकगाली का प्रयोग करते हुए प्रधान के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान प्रधान चोटिल हो गए। ग्राम प्रधान अनिल ने बताया कि अनायास ही गांव के अजय व अनिल पटेल अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मुझे मारे पीटकर घायल कर दिये।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद अजय वर्मा ने बताया कि प्रधान के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है, जांच कर निश्चित ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।