ग्राम प्रधान ने थाना प्रभारी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का लगाया आरोप, जिला प्रधान संघ से लगाई न्याय की गुहार

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीनी गाँव के ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने थाना प्रभारी मिर्जामुराद द्वारा गाँव के ही प्रकरण में फर्जी मुकदमा दर्ज कर फंसाने का आरोप लगाया। इस बाबत जिला प्रधान संघ से न्याय की गुहार लगाई।

एक सप्ताह पहले ग्राम प्रधान व कुछ ग्रामीणों के बीच बहस के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें चार के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी का मुकदमा प्रधान द्वारा दर्ज कराया गया। वही दो दिन बाद ग्रामीणों ने भी प्रधान के खिलाफ मारपीट व महिला से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हो गया। 

इससे नाराज ग्राम प्रधान ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि इनके सह पर विपक्षियों का मनोबल बढ़ा और मेरे साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किये। पुलिस उन्हीं का साथ दे रही है। इस मामले में प्रधान संघ से न्याय की गुहार लगाई।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story