कुत्ते को बचाने में बाईक सवार ग्राम प्रधान व लेखपाल हुए घायल

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव चौबेपुर थानांतर्गत मंगलवार को कुत्ते को बचाने में बाईक सवार ग्राम प्रधान व लेखपाल घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पचरांव के ग्राम प्रधान फूलचंद और क्षेत्रीय लेखपाल आशीष सिन्हा बाईक से पहड़िया-बलुआ मार्ग से जा रहे थे, तभी जाल्हूपुर बाजार से आगे बीच सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया। जिसको बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गए और बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गये।

जिसमें पचरांव के ग्राम प्रधान फूलचंद का पैर फ्रैक्चर हो गया और लेखपाल को हल्की चोट आयी। दोनों निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गये।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story