जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने पर दिया गया विशेष जोर
वाराणसी। भारत की युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें देश के विकासात्मक रोडमैप से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. लक्ष्मी सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
माय भारत पोर्टल से युवाओं को जोड़ने की पहल
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूथ नॉमिनेटेड श्रद्धा पावस्कर ने माय भारत पंजीकरण स्टॉल का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं को mybharat.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल युवाओं को सरकारी योजनाओं, सामाजिक गतिविधियों और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
विकसित भारत 2026 की अवधारणा पर प्रकाश
प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने विकसित भारत 2026 की संकल्पना पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को इसके पांच प्राण तथा 11 संकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा यदि संकल्पित होकर कार्य करें तो देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निश्चित रूप से प्राप्त किया जा सकता है।
युवाओं से मांगे गए सुझाव और विचार
कार्यक्रम के दौरान यूथ आइकॉन द्वारा छात्र-छात्राओं से यह जानने का प्रयास किया गया कि उनके अनुसार विकसित भारत कैसे संभव हो सकता है। विद्यार्थियों से उनके विचार, सुझाव और सवाल साझा करने को कहा गया। छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों और सुझावों का यूथ आइकॉन ने बेहद सरल, प्रेरक और व्यावहारिक तरीके से समाधान प्रस्तुत किया, जिससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और स्पष्ट दिशा का संचार हुआ।
संवाद और सहभागिता से सशक्त हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में संवाद, विचार-विमर्श और सहभागिता का विशेष माहौल देखने को मिला। छात्रों ने देश के भविष्य, रोजगार, शिक्षा, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारियों से जुड़े विषयों पर खुलकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम ने युवाओं को यह संदेश दिया कि वे केवल दर्शक नहीं, बल्कि विकसित भारत के सक्रिय निर्माता हैं।
शिक्षकों की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमिता श्रीवास्तव सहित डॉ. नंदलाल शर्मा, डॉ. नितिन राय, डॉ. सुरेश सिंह, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. संजय प्रधान, डॉ. आनंद सिंह, शशि बाला सिंह सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
युवाओं को जोड़ने की दिशा में सार्थक पहल
‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक और प्रेरणादायी प्रयास साबित हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में देश के प्रति जिम्मेदारी, जागरूकता और सकारात्मक सोच को मजबूत करने का संदेश दिया गया।

