कैंट विधानसभा क्षेत्र में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम का आयोजन, 17 जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जा रही जानकारी

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शनिवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र स्थित महामनापुरम कालोनी में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 17 योजनाओँ के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहें। 

DD

विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में यह यात्रा पहुंचेगी। प्रधानमंत्री के 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास' का जिक्र करते हुए कहा कि सबके प्रयास से सभी का विकास हो। यह यात्रा पूरे जनपद के एक ग्राम सभाओं, मुहल्लो, वार्डों तक जा रही हैं। 

EE

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच में पहुंचकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा। उन्होंने बताया कि 17 प्रकार की योजनाएं हैं, जिसका लाभ जन- जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कैंप में जो लोग योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। वह रजिस्ट्रेशन करा कर उसका लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

RF

FDC

FVFC

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story