विकसित भारत संकल्प यात्रा: चौपाल लगाकर गिनाई सरकार की योजनाएं, एमएलसी ने वितरित किया प्रमाण पत्र
वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र अंतर्गत आराजी लाइन विकासखंड स्थित सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सिंगही गांव में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैंप लगाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने लाभार्थियों को आवास, घरौनी, आयुष्मान कार्ड और किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरण किया।
एमएलसी ने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों तथा योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टालों का अवलोकन भी किया। इस दौरान ज्वाइंट खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र यादव, भाजपा जिला मंत्री अश्वनी पण्डेय, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री प्रेम शंकर पाठक, सुधीर वर्मा राजू, अजय विश्वकर्मा, रामचन्दर, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह, राजेन्द्र पटेल, विशाल बलवंशी, स्वरेश्वर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।