विकास सिंह बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, अन्य पदों पर भी पदाधिकारी निर्वाचित

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व महामंत्री व अधिवक्ता विकास सिंह युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर मयंक चौबे, हेमंत कुमार एवं जनरल सेक्रेटरी पद पर रोहित मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, युवा कांग्रेस के उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान करीब 5469 मतदाताओं में से करीब 5227 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि 242 मतदाताओं ने मतदान में भाग नहीं लिया। जिसके बाद रविवार को इस मतदान का परिणाम घोषित कर दिया गया। करीब चार माह तक चली उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया के बाद रविवार शाम चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। 2944 वोट हासिल कर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर विकास सिंह निर्वाचित हुए।

varanasi news

बता दें कि विकास सिंह इसके पूर्व भी युवा कांग्रेस में प्रदेश सचिव समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। साथ ही वह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ के महामंत्री भी रह चुके है और कांग्रेस की राजनीति में काफी सक्रिय भूमिका में रहते है। वर्तमान समय में वह सिविल कोर्ट, वाराणसी में फौजदारी के अधिवक्ता हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story