चोरी के 3 मोबाइल के साथ शातिर गिरफ्तार, लंका पुलिस ने गश्त के दौरान दबोचा
गिरफ्तार अभियुक्त सूर्यनारायण पाल उर्फ सूरज पुत्र स्व। विश्वनाथ पाल निवासी भोगावीर साकेत नगर थाना लंका का रहने वाला है। वह पलक झपकते ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों से लोगों के मोबाइल चुराता था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने एक फोन लंका के बीएचयू अस्पताल से व बाकि दो अन्य क्षेत्रों से चुराया है। पुलिस को देखकर वह भागने की फ़िराक में था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रोहित त्रिपाठी व कांस्टेबल बृजेश प्रजापति शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।