कुलपति ने काशी विद्यापीठ में विभागों का किया औचक निरीक्षण, देखे दस्तावेज, कर्मियों को दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने मंगलवार को विश्वविद्याल में विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभागों में पत्रावलियों व दस्तावेजों का अवलोकन कर कामकाज की पड़ताल की। इस दौरान कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए। 

vns

कुलपति ने वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, उपाधि अनुभाग, अतिगोपनीय, कुलानुशासक कार्यालय, संपत्ति आधिकारी कार्यालय, अभियंत्रण विभाग, जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, शोध अनुभाग, समिति अनुभाग, जनसूचना अधिकारी प्रकोष्ठ, यूजीसी अनुभाग, परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मियों व पटल संभाल रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से बात कर जानकारी ली। 

उन्होंने विभागों पर पत्रावलियों और दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान दस्तावेजों में जो भी कमियां मिलीं, उन्हें पूरा करने के लिए कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि सभी संबंधित अफसर-कर्मी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें तो कमियों की गुंजाइश समाप्त हो जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story