कुलपति ने मतदाता जागरुकता को जारी किया पोस्टर, लोकतंत्र में संस्कृत का महत्व बताया
वाराणसी। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया, वाराणसी चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारलाल शर्मा ने सोमवार को मतदाता जागरुकता पोस्टर जारी कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने लोकतंत्र के संस्कृत भाषा के महत्व का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि संस्कृत भारत की आत्मा और लोकतंत्र की शक्ति है। मतदान करना लोकतंत्र का आधार है। इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न सिर्फ स्वयं मतदान करना चाहिए, बल्कि परिवार, मित्र और संबंधियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। कुलपति ने अध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमसभी लोकतंत्र के महापर्व के द्वार पर खड़े हैं, इसके संरक्षण और मजबूती के लिए हम सभी लोग संकल्पित भावना के साथ इस महापर्व को उत्साह के साथ सहभागिता कर राष्ट्र उत्थान और मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें। ऐसे लोगों का चयन करें, जो समाज, राष्ट्र की भावना से कार्य कर रहे हों।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव राकेश कुमार ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र ही मजबूत राष्ट्र निर्माण करती है। इसके लिए युवाओं को उत्साह और कर्तव्य के साथ सहभागिता करने की जरूरत है साथ ही अपने परिवार को भी प्रेरित कर मतदान का हिस्सा बनें। विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो हरिशंकर पाण्डेय ने भी लोगों को भी जागरूक किया। सारस्वत अतिथि न्याय वैशेषिक शास्त्र के विद्वान आचार्य रामपूजन पाण्डेय ने मताधिकार को नागरिकों का कर्तव्य बताया। वहीं वेद वेदांग संकाय के प्रमुख प्रो अमित कुमार शुक्ल ने लोगों से मतदान की अपील की।
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया, वाराणसी चैप्टर के सचिव प्रदीप कुमार उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। बताया कि यह अभियान 10 मई तक चलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन हर्ष अग्रवाल ने किया। इस दौरान प्रो. अमित कुमार शुक्ल, प्रो. महेंद्र पाण्डेय, डॉ मधुसूदन मिश्र, डॉ सत्येंद्र कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी शशीन्द्र मिश्र, प्रभु नाथ यादव, काशीनाथ, अजय कुमार आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।