संपूर्णानंद में युवा महोत्सव का आगाज, कुलपति ने किया शुभारंभ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अन्त़ः संकाय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। कुलपति प्रोफेसर बिहारीलाल शर्मा ने 13 से 16 मार्च तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं को खेल के लिए शुभकामनाएं दी। 

इस पर कुलपति ने कहा कि कोई भी विश्वविद्यालय सिर्फ दीवारों से नहीं होता, वह छात्रों से होता है। छात्र विश्वविद्यालय की आन-बान और शान की प्रतीक होते हैं। सभी विश्वविद्यालयों का दायित्व है कि छात्रों के सार्वांगीण विकास पर ध्यान दें। अध्ययन हो, शास्त्रार्थ हो, व्यायाम भी हो, ताकि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन स्वस्थ रहेगा। कहा कि खेल तो जीवन ऐसा अभिन्न अंग है कि इसके माध्यम से सहयोग और समन्वय की भावना पैदा होती है। 

vns

इसके पूर्व उन्होंने तीर चलाकर तीरंजादी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अध्यक्ष प्रो.हरिशंकर पाण्डेय व संयोजक डाक्टर सतेंद्र कुमार यादव ने कुलपति सहित अन्य विशिष्ठ जनो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रो.जितेंद्र कुमार व सदस्य निर्णायक समिति डाक्टर विजेंद्र कुमार आर्य सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। अतिथियों ने छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story