विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, कर्मियों को कर्तव्यपरायणता का दिलाया संकल्प

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। उन्होंने कर्मियों को कर्तव्यपरायणता का संकल्प दिलाया। इसके बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

vns

इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। वीडीए उपाध्यक्ष ने मातहतों को कर्तव्यपरायणता से नियमों का पालन करते हुए आम जन-मानस को अधिक से अधिक अपनी सेवाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प दिलाया। 

vns

उपाध्यक्ष ने कहा कि हमे स्वतंत्रता सेनानियों के निस्वार्थ देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता से सीख लेने की जरूरत है। अथक प्रयासों के बाद मिली स्वतंत्रता को अपने नैत्यिक एवं दैनिक कार्य एवं व्यवहार में सुचिता एवं कर्तव्यपरायणता से अधिक बलवती एवं प्रभावी बनाकर एक सशक्त समाज एवं राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने हेतु संकल्पित होने पर बल दिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story