वाराणसी : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जुटेंगे दिग्गज कलाकार, अनूप जलोटा और भरत शर्मा बहाएंगे भजनों की रसधार 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। इसमें दिग्गज कलाकार प्रस्तुति देंगे। ख्यात भजन गायक अनूप जलोटा और भरत शर्मा प्रस्तुति देंगे। मंदिर प्रबंधन की ओर से समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

समारोह के मुख्य संयोजक और धर्मसंघ के महामत्री पंडित जगजीतन पांडेय ने बताया कि इस बार पहले दिन 13 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ होगा। महोत्सव के पहले दिन प्रख्यात भजन सम्राट अनूप जलोटा भजनों की धारा बहाएंगे। दूसरे दिन पंचकोसी परिक्रमा और शिव कथा का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि 14 मार्च को बिहार के जाने-माने भजन गायक आर्यन बाबू और 15 मार्च को भरत शर्मा व्यास भजनों की प्रस्तुति देंगे। 14 से 20 मार्च तक हवन-पूजन यज्ञ समेत अन्य तरह के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story