मैदागिन से विश्वेश्वरगंज के बीच सड़क पर नहीं खड़े होंगे वाहन, सरकारी वाहनों पर भी पाबंदी
वाराणसी। मैदागिन चौराहा से विश्वेश्वरगंज के बीच सड़क पर अब वाहन नहीं खड़े होंगे। निजी के साथ ही सरकारी वाहनों पर भी पाबंदी रहेगी। जाम की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। निर्देश का पालन न करने पर संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने मैदागिन से विश्वेश्वरगंज तक भ्रमण किया। इस दौरान इलाके में जाम की समस्या देखी। सड़क पर वाहन खड़े होने की वजह से जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। इस पर यह निर्णय लिया गया कि मैदागिन से विश्वेश्वरगंज तक सड़क किनारे कोई वाहन नहीं खड़ा होने दिया जाएगा। यहां तक कि सरकारी वाहन भी नहीं खड़े होंगे।
एडीसीपी के भ्रमण के दौरान सड़क पर खड़े मिले सात ई-रिक्शा सीज कर दिए गए। वहीं 13 वाहनों का चालान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सड़क पर अब पुलिस, पीएसी, सरकारी वाहनों के साथ ही निजी वाहन भी नहीं खड़े होंगे।
ई-रिक्शा और आटो पर रोक
एडीसीपी ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत मच्छोदरी और गोलगड्डा से आने वाले ई-रिक्शा और आटो विश्वेश्वरगंज से मैदागिन की ओर नहीं जाएंगे। लहुराबीर, कबीरचौरा की ओर से आने वाले तीन-चार पहिया वाहनों को मैदागिन चौराहे से हरिश्चंद्र कालेज की तरफ खाली स्थान की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहां वे सवारी उतारकर गंतव्य की ओर जाएंगे। इसी तरह टाउनहाल पार्किंग की ओर से आने वाले तीन पहिया वाहनों को मैदागिन चौराहे पर नहीं रुकने दिया जाएगा। पीएसी के वाहन सड़क पर खड़ा होने की बजाए काशी डिपो में खड़े होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।