सड़क पर फर्राटा दौड़ते ट्रैक्टर ने ली सब्जी विक्रेता की जान, ड्राईवर फरार
वाराणसी। कैन्ट थाना अंतर्गत लालपुर में बुधवार सुबह हुकुलगंज बघवानाला निवासी 23 वर्षीय युवक शुभम चौरसिया को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर का ड्राईवर फरार हो गया।
युवक के मौत की खबर परिजनों तक पहुँचते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर दीनदयाल अस्पताल पहुंचे अर्दली बाजार चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे हुकूलगंज के क्षेत्रीय पार्षद ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की बात कही। मृत युवक दो भाइयों में बड़ा था और मोहल्ले में ही एक छोटी सी सब्जी की दुकान खोलकर अपने परिवार की आजीविका की व्यवस्था करता था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।