वीडीए का विशेष वसूली शिविर रहा सफल, 116 आवंटियों ने जमा किए 2.88 करोड़ रुपये
वाराणसी। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से सोमवार को बकायेदारों से बकाया राशि की वसूली के लिए विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आवंटियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए लंबित बकाया की वसूली को गति देना रहा।
प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर में कुल 279 बकायेदारों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 116 आवंटी शिविर में उपस्थित हुए। उपस्थित आवंटियों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनका समाधान किया गया। बकाया धनराशि, भुगतान प्रक्रिया, ब्याज और किस्तों से जुड़ी शंकाओं का भी अधिकारियों द्वारा विस्तार से निस्तारण किया गया, जिससे आवंटियों को राहत मिली।

शिविर के दौरान बकायेदारों ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए प्राधिकरण के कोष में बड़ी धनराशि जमा कराई। लगभग 18 करोड़ रुपये के कुल बकाया के सापेक्ष इस शिविर के माध्यम से 2 करोड़ 88 लाख रुपये की वसूली की गई। इस राशि को वाराणसी विकास प्राधिकरण के खाते में जमा कराया गया, जिसे वसूली के लिहाज से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
इस विशेष शिविर में कुल आठ बैंकों ने सहभागिता की, जिससे आवंटियों को मौके पर ही भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो सकी। बैंक प्रतिनिधियों की मौजूदगी के कारण आवंटियों को किस्त जमा करने, ऋण संबंधी जानकारी प्राप्त करने और भुगतान प्रक्रिया को सरलता से पूरा करने में मदद मिली।
वीडीए अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के विशेष शिविरों का मुख्य उद्देश्य आवंटियों को अनावश्यक परेशानी से बचाना और बकाया वसूली को सहज व पारदर्शी बनाना है। शिविर के दौरान आवंटियों की समस्याओं का तत्काल समाधान किए जाने से उन्हें भी काफी सहूलियत मिली।
विकास प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि बकाया वसूली की प्रक्रिया को आगे भी इसी तरह जारी रखा जाएगा। इसी क्रम में अगला विशेष वसूली शिविर 15 दिन बाद पुनः आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बकायेदारों को राहत देते हुए बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित की जा सके।

