वीडीए 36 करोड़ से कराएगा कई विकास कार्य, गांवों में बनेंगी दुकानें, ट्रैफिक पुलिस को देंगे संसाधन
Feb 3, 2025, 12:34 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवस्थापना निधि के तहत 36 करोड़ रुपये से सात विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें गांवों में दुकानों के निर्माण के साथ ही ट्रैफिक पुलिस को संसाधन मुहैया कराना शामिल है। इसके अलावा अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।
अवस्थापना निधि से शहर में सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस को संसाधन दिए जाएंगे। वीडीए सीमा के 20 गांव में मिनी हॉट के तहत 5-5 दुकानें का निर्माण होगा। इंटरलॉकिंग का प्लेटफार्म बनेगा। नटिनियादाई मंदिर से रिंगरोड तक जलजमाव का निस्तारण होगा। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम गति मिलेगी।
शिवपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। चौराहों पर स्कल्पचर, लैंडस्केपिंग, फाउंटेन आदि के कार्य होंगे।