वाराणसी : वीडीए उपाध्यक्ष ने वैदिक सिटी का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
वाराणसी। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने पहड़िया में एसटीपी की आवंटित भूमि और वैदिक सिटी का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं मैप का भी अवलोकन किया। उन्होंने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
प्राधिकरण की पहड़िया आवासीय योजनान्तर्गत यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया को ई-आक्शन के माध्यम से एसटीपी की भूमि आवंटित की गई है। इससे प्राधिकरण को नौ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। वहीं उपाध्यक्ष ने आवास विकास परिषद की प्रस्तावित बेलारोड, सारनाथ के बीच वैदिक सिटी का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं के संबंध में जरूरी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा कराएं। ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।