वीडीए उपाध्यक्ष ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, मीटिंग में की समीक्षा
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने रोहनियां में ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने अधिकारियों संग मीटिंग कर विकास कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने कार्यों को तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान योंजना से सम्बन्धित ले-आउट प्लान प्राधिकरण बोर्ड में स्वीकृत कराने तथा फेज-1 व 2 से सम्बन्धित निर्माण कार्य यथा-नाली, सीवर, सड़क व बाउण्ड्रीवाल का निर्माण तत्काल पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, तहसीलदर तथा आर्किटेक्ट मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।