वीडीए उपाध्यक्ष ने भवनों का किया निरीक्षण, सफाई व कूड़ा उठान की व्यवस्था देखी
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने हरहुआ दासेपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के अंतर्गत दुर्बल आय वर्ग श्रेणी के निर्मित भवनों के परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई और कूड़ा उठान की व्यवस्था देखी। उन्होंने सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
वीडीए उपाध्यक्ष ने परिसर में फर्शो/प्लास्टर के मरम्मत, उचित साफ-सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा उठान व्यवस्था तथा इसी सप्ताह कैम्प लगाकर योजना के आवंटियों को रैजिडेन्ट वैलफेयर एसोशिएशन (आरडब्लूए) के गठन से सम्बन्धित जानकारियां प्राप्त कीं। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र आरडब्लूए का गठन कराया जाए, ताकि भवन/परिसर में परिलक्षित कमियों एवं आवंटियों की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। अवशेष भवनों की रजिस्ट्रियां आदि यथाशीघ्र सम्पादित कराते हुए अध्यासित कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि भवनों का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान यदि किसी तरह की कमी मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अवर अभियन्ता विजय सिंह एवं निर्माणकर्ता फर्म के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।