वीडीए उपाध्यक्ष ने रोप-वे प्रोजेक्ट का लिया जायजा, यूटिलिटी कार्य शीघ्र पूरा कराने का दिया निर्देश
वाराणसी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सोमवार को रोप-वे परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंट स्टेशन, विद्यापीठ एवं टावर-10 तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग देखी। उन्होंने सीडब्ल्यूआर यूटिलिटी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बिल्डिंग हाईट के बारे में शासनदेश के अनुसार कार्य करें। इसके बाद उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय स्थित सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत निष्पादित एमओयूज के क्रम में प्रस्तावित परियोजना के सम्बन्ध में वाराणसी शहर के 25 बिल्डरों के साथ ऑनलाईन एवं आफ लाईन के माध्यम से बैठक की। बिल्डरों से विचार-विमर्श किया। वहीं समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आश्वासन दिया।
उन्होंने वास्तुविदों एवं अभियन्ताओं के साथ भी चर्चा की। ऑनलाईन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) पर आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया। वास्तुविदों को प्लान, अभिलेखों इत्यादि का अपने स्तर से जॉच करने उपरान्त ऑनलाईन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) पर अपलोड करने के लिए कहा, ताकि जल्द से जल्द मानचित्र स्वीकृत हो सके। यह भी अवगत कराया गया कि ऐसे वास्तुविद जिनके द्वारा बिना त्रुटि हुए अपलोड किये मानचित्र एक ही बार में स्वीकृत हो जाते हैं, उनको टॉप-3 में रखते हुए प्राधिकरण की सोशल मीडिया पर भी प्रमोट किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान वीडीए सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा एवं अधिशासी अभियन्ता आनन्द कुमार मिश्रा और प्रोजेक्ट मैनेजर आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।