वीडीए उपाध्यक्ष ने बेनियाबाग अर्बन पीएचसी का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सोमवार को बेनिया बाग अर्बन पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। वहीं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम को पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि बाउंड्री की डिजाइन अच्छी हो एवं इंटरलॉकिंग कम से कम किया जाए। ताकि बारिश के समय जलभराव की स्थिति पैदा न होने पाए। ग्रीन पार्क विकसित किया जाए। कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में पूर्ण कराएं।
निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी नगर निगम, अधिशासी अभियंता निर्माण व अवर अभियंता निर्माण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।