वीडीए सचिव ने माडल बूथों का लिया जायजा, मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं कराने का दिया निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वीडीए सचिव डा. वेद प्रकाश मिश्रा ने शुक्रवार को माडल बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों पर इंतजाम देखा। उन्होंने आयोग के मानक के अनुरूप मतदाताओं की सहूलियत के लिए सभी इंतजाम कराने के निर्देश दिए। 

मॉडल बूथों पर गुब्बारों से भव्य गेट की सजावट कराई गई है। वहीं छाया के लिए टेंट, रेड कारपेट, सेल्फी प्वाइंट, प्लेक्स पोस्टर, पीने के पानी के लिए मटका, कागज के गिलास, डस्टबिन, नींबू पानी, पंखे और कूलर आदि की व्यवस्था है। 

वीडीए सचिव ने समस्त तैयारी मुकम्मल करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, वरना कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव परमानंद यादव, नाजीर सुरेंद्र तिवारी, पीआरओ पीयूष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story