वीडीए ने सील कराया अवैध निर्माण, मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की टीम ने भेलूपुर वार्ड में सोमवार को अवैध निर्माण को सील करा दिया। वहीं भवन को निगरानी के लिए पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
सोनू साहनी पुत्र काली प्रसाद द्वारा भवन संख्या 7/99 बागहाडा सोनारपुर वार्ड भेलूपुर में लगभग 30 × 60 फीट में भूतल पर हाल व जीने का निर्माण कराया जा रहा था। वहां जी+3 तल का निर्माण पूर्ण कर फिनिसिंग आदि का निर्माण कार्य करने पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत उक्त अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध सील कर पुलिस अभीरक्षा की सतत निगरानी में सौंप दिया गया।
वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से बिना नक्शा पास कराए किसी भी प्रकार का निर्माण न कराने की अपील की है। वरना इस तरह की कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। प्रवर्तन दल में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, सहायक अभियन्ता आरके सिंह आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।