वीडीए की पत्रावलियां होंगी डिजिटाइज्ड, मीटिंग में बनी रूपरेखा
वाराणसी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कोटक महिन्द्रा बैंक के साथ वाराणसी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में मीटिंग हुई। इसमें वीडीए की पत्रावलियों व संचिकाओं के डिजिटाईजेशन/स्कैनिंग आदि के बारे में चर्चा हुई। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि विभाग में ऐसी संचिकाएं, जिन्हें अभी तक डिजिटाईजेशन/स्कैनिंग नहीं किया गया है, उन्हें तत्काल कराया जाए। इस सम्बन्ध में यदि किसी मशीनरी की आवश्यकता हो, तो उसकी स्वीकृति प्राप्त करते हुए क्रय कर ली जाए। आकड़ों के अनुसार पत्रावलियों का डिजिटाईजेशन/स्कैनिंग किया जाना है उनकी संख्या लगभग 60 हजार है। पूर्व में जिन संचिकाओं के मानचित्रों के स्कैनिंग कम्पनी द्वारा नहीं किए जा सके हैं, जिनकी कुल संख्या लगभग 75388 संचिकाओं में मानचित्रों के स्कैनिंग के अधूरे कार्य को त्वरित गति से कराए जाने हेतु कोटक महिन्द्रा बैंक के रिलेशनशीप मैनेजर एवं ब्रॉच मैनेजर को सीएसआर फण्ड के माध्यम से कराए जाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के अन्त में उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण में पूर्व में डिजिटाईजेशन/स्कैनिंग कराए गए कार्यो पर संतुष्टि व्यक्त की। इसे और सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। मीटिंग में सचिव, वेदप्रकाश मिश्रा, संयुक्त सचिव परमानन्द यादव, नगर नियोजक, प्रभात कुमार, प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति/विधि/रिकार्ड), राजीव जायसवाल, प्रोग्रामर, दिनेश सिंह सहित रिकार्ड अनुभाग के लिपिक सुनील कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश, राजकुमार आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।