वीडीए की जमीन पर कब्जा, प्रवर्तन दल ने अवैध निर्माण पर चलवाया बुलडोजर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिकरौल वार्ड के लालपुर में आवासीय योजना प्रथम चरण के लिए अर्जित वीडीए की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जा कर प्रवर्तन दल ने बुधवार को कार्रवाई की। इस दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। 

सिकरौल वार्ड के लालपुर,मीरापुर बसही में लालपुर आवासीय योजना प्रथम चरण में प्राधिकरण की अर्जित भूमि आराजी संख्या-373,394 पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। इसकी सूचना मिलने पर बुलडोजर लेकर प्रवर्तन दल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। वहीं अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। 

टीम में जोनल अधिकारी गौरव सिंह व देवचद्र राम, अवर अभियंता अम्बरीष कुमार शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, अमीन विवेक पाठक, राजस्व निरीक्षक रामजनम यादव एवम निर्माण अनुभाग से जूनियर एसोसिएट इंजीनियर हिमांशु श्रीवास्तव शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story