वीडीए ने 25 मानचित्र आवेदनों को जारी की एनओसी, 63 लाख शमन शुल्क लगाया
वाराणसी। वीडीए की ओर से गुरुवार को प्राधिकरण कार्यालय सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में नोटिस सुनवाई व मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 25 मानचित्र आवेदनों को एनओसी प्रदान की गई। वहीं 63 लाख से अधिक शमन शुल्क आरोपित किया गया। वहीं शमन शुल्क मद में 30.15 लाख जमा कराया।
सीलिंग अनुभाग से 21 एनओसी जारी किया गया। आठ नए मानचित्र प्राप्त हुए। पहले से दाखिल किए गये कुल 15 मानचित्र स्वीकृत हुए। इसमें 63 लाख 5 हजार 703 रुपये शमन शुल्क आरोपित किया गया। शमन शुल्क के मद में 30 लाख 15 हजार 519 रुपये प्राधिकरण में जमा कराया गया।
कैम्प में कुल 109 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। वहीं 127 लोग उपस्थित हुए। प्राधिकरण की ओर से प्रत्येक गुरुवार को नोटिस सुनवाई व मानचित्र निस्तारण कैंप आयोजित किया जाता है। इसमें लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।