वीडीए ने किया स्थलीय निरीक्षण, निर्माण कार्यों की परखी हकीकत, अवैध निर्माण पर होगी सख्ती
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने प्राधिकरण विकास क्षेत्र के जोन-2 सारनाथ में पाण्डेयपुर से आजमगढ़ रोड तक स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य प्राधिकरण सीमा के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्यों की हकीकत परखी। 43 नए निर्माण चिह्नित किए गए। बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए हो रहे निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान 43 स्थलों/निर्माणों की जांच की गई, जिनमें आवासीय एवं बहुमंजिला व्यावसायिक निर्माण कार्य प्रगति पर पाए गए। निरीक्षण के आधार पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार को निर्देशित किया गया कि वे सात कार्यदिवसों के भीतर संबंधित स्थलों से संबंधित शमन मानचित्र जमा कराना सुनिश्चित करें, जिससे नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा सके।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि केवल वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही क्रय करें और किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य से पूर्व मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति निर्माण करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

