सीर गोवर्धनपुर में VDA ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, स्थानीय नागरिकों ने किया विरोध

DG
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर में 5 जनवरी शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान टीम को स्थानीय नागरिकों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। अभियान में एसडीम लंका थाने की फोर्स लगी हुई थी।

HN

वहीं स्थानीय लोगों ने अभियान चलाने वाले टीम पर पक्षपात का आरोप लगाया। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि पहले रविदास मंदिर की चहारदिवारी तोड़ी जाए, उसके बाद हम अपना तोड़ने देंगे। स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे थे तभी पुलिस टीम ने उनको हटा दिया। विरोध के बाद जेसीबी रविदास मंदिर से वापस घूम गई और दूसरी तरफ रोड पर बने अवैध अतिक्रमण को तोड़ने लगी।

G

वहीं स्थानीय नागरिक अमन यादव ने कहा कि अभियान चलाने वाले लोग सिर्फ गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चलाते हैं, जो रसूखदार और सोर्स वाले हैं, उनके घर पर बुलडोजर नहीं चल पाता। अमन यादव ने कहा कि अगर इन लोगों को तोड़ना था, तो पहले रविदास मंदिर की चार दिवारी तोड़ना चाहिए था। लेकिन उसको हाथ तक नहीं लगाया।

G

H

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story