वीडीए ने 24 मानचित्र आवेदनों को दी स्वीकृति, 26.67 लाख शमन शुल्क जमा कराया
वाराणसी। विकास प्राधिकरण के सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में गुरुवार को नोटिस सुनवाई व मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 24 मानचित्र आवेदनों को एनओसी जारी किया गया। वहीं 27.28 लाख रुपये शमन शुल्क आरोपित करने के साथ ही 26.67 लाख रुपये शुल्क के रूप में जमा कराए गए।
कैम्प में पांच जोन के सभी जोनल अधिकारी,अवर अभियन्ता एवं भवन लिपिक उपस्थित रहे। इस दौरान नियोजन अनुभाग के 24 मानचित्र आवेदनों में एनओसी जारी किया गया। आवाप्ति.-सीलिंग अनुभाग से 11 एनओसी जारी किया गया। कैम्प में 7 नए मानचित्र प्राप्त हुए। पहले से दाखिल किए गए कुल 4 मानचित्र स्वीकृत हुए।
कैंप में 27 लाख 28 हजार 359 शमन शुल्क आरोपित किया गया। शमन शुल्क के मद में 26 लाख 67 हजार 804 रुपये प्राधिकरण में जमा कराया गया। कैम्प में कुल 96 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। कैम्प में 112 लोग उपस्थित हुए। अधिकारियों ने बताया कि कैंप में आगंतुकों की समस्याओं का समुचित समाधान किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।