वसंत कन्या कॉलेज छात्राओं को बनाएगा प्लेबैक सिंगर, फिल्म इंडस्ट्री की तर्ज पर होगी पढ़ाई, चलेगा 4 साल का बीपीए कोर्स 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू से संबद्ध कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय छात्राओं को सिंगर बनाएगा। फिल्म इंडस्ट्री की तर्ज पर पढ़ाई होगी। वहीं चार साल का बीपीए कोर्स चलेगा। चार साल के स्नातक बैचलर्स ऑफ परफार्मिंग आर्ट (बीपीए) कोर्स शुरू किया जाएगा। 

महाविद्यालय में सितार और गायन में चार साल स्नातक बैचलर ऑफ परफार्मिंग आर्ट (बीपीए) कोर्स शुरू किया जाएगा। दोनों कोर्स के सिलेबस को नई शिक्षा नीति और बॉलीवुड के आधार पर तय किया गया है। क्लासिकल म्यूजिक टीचर के साथ ही प्लैबैक सिंगर, म्यूजिक कंपोजर, म्यूजिक डायरेक्टर, रिकार्डिंग आर्टिस्ट, रेडियो जॉकी, म्यूजिक क्रिटिक और इंस्ट्रूमेंट लिस्ट भी बनाई जाएगी। 

स्टेज शो, फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए छात्राएं तैयार होंगी। कोर्स के प्रस्ताव में बताया गया है कि छात्राओं को फिल्म और एलबम में मौका भी दिलाया जाएगा। क्लासिकल म्यूजिक के बड़े स्टेज पर परफार्म करने के साथ ही युवाओं में पॉपुलर कराने की तकनीकी सिखाई जाएगी। 

कोर्स को ऐसे डिजाइन किया गया है कि छात्राएं म्यूजिक रिसर्चर, म्यूजिक थेरेपिस्ट और कल्चरल डिप्लोमेट भी बन सकती है। कोर्स के प्रस्ताव को तीन जनवरी की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्तुत किया गया था। अभी मुहर लगनी बाकी है।

Share this story