डॉ० ओमशंकर के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने निकाला जुलूस, स्वास्थ्य के अधिकार को लेकर राष्ट्रपति से लगाई गुहार

dr. omshankar protest
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० ओमशंकर का मांगों को लेकर अनशन लगातार जारी है। इस बीच अनशन के 14वें दिन डॉ० ओमशंकर की मांगो को लेकर राष्ट्रपति से गुहार लगाई गई। 

स्वास्थ्य का अधिकार अभियान के अंतर्गत साझा संस्कृति मंच, बनारस नागर समाज आदि संगठनों से जुड़े दो दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता शास्त्री घाट वरुणापुल पर एकत्र हुए और जिला मुख्यालय तक डॉ ओम शंकर की मांगो के समर्थन में जुलूस निकाला। जिला मुख्यालय पहुंचने पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नगर को सौंपा। 

dr. omshankar protest

ज्ञापन में गुहार लगाई गयी कि डॉ० ओम शंकर द्वारा उठायी गयी मांगो पर राष्ट्रपति भवन द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्यवाही तत्काल की जाए और देश में सभी के लिए त्वरित, सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य का अधिकार कानून बने। 

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से डॉ० आनंन्द प्रकाश तिवारी, फादर आनंद, जगन्नाथ कुशवाहा, वल्लभाचार्य पाण्डेय, जागृति राही, राम जनम, सतीश सिंह, डॉ० अनूप श्रमिक, मनीष शर्मा, राजकुमार पटेल, जागृति राही, महेंद्र राठोर, शगुप्ता जबीं, डॉ० इंदु पाण्डेय, धनंजय त्रिपाठी, प्रमोद पटेल, सुजाता भट्टाचार्य, एकता, नीति, अनिल कजूर, सिस्टर फ्लोरीन, सृष्टि आदि शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story