त्योहार में ध्वस्त नजर आई वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था, रामनगर पुल पर भीषण जाम, परेशान दिखे राहगीर
वाराणसी। त्योहार के सीजन में शहर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। पुलिस आयुक्त ने सख्त निर्देश के बावजूद राहगीरों को जाम से झाम से परेशान होना पड़ा। सामने घाट से रामनगर जाने वाले मार्ग पर जाम लगा। इससे लोग परेशान रहे। लंका एसओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम छुड़ाने में जुटे रहे।
दरअसल, दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में माता के दर्शन को भीड़ उमड़ रही है। इससे सड़कों पर भी भीड़ बढ़ गई है। इसकी वजह से सामने घाट में जाम लग गया। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। लंका एसओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जाम छुड़ाने में जुटी रही। एसओ का कहना रहा कि सड़क पर कई तरफ से बेतरतीब ढंग से वाहन आ गए। इससे जाम लग गया।
दरअसल, शहर को जाम मुक्त करने की कवायद की जा रही है। इसकी मानीटरिंग स्वयं पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल कर रहे हैं। वे आएदिन सड़क पर उतरकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान और पुलिस की कार्यप्रणली की पड़ताल कर रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।