बनारस के शमशेर ने जीता 50 हजार की इनामी कुश्ती, दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के खरगीपुर ग्राम पंचायत स्थित भगवती धाम इंटर कॉलेज मैदान में शुक्रवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस आयोजन की पहल ग्राम पंचायत पियरी के प्रधान प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह मिंटू ने की। दंगल का मुख्य आकर्षण 50 हजार रुपये की इनामी कुश्ती थी, जिसे बनारस के शमशेर ने जीत लिया।
दंगल का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने किया। उन्होंने पहलवानों से हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बनारस के शमशेर और जौनपुर के सूरज पहलवान के बीच हुआ। दोनों पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः शमशेर ने अपने सधे हुए ढांक दांव से सूरज को पराजित कर 50 हजार रुपये का इनाम जीता।
इसके अलावा दंगल में एक अन्य रोमांचक मुकाबला तरयां के पहलवान सोमारू और सिगरा के लोरिक पहलवान के बीच हुआ। इस कुश्ती में दोनों पहलवानों ने कई दांव-पेंच आजमाए, लेकिन अंत में सोमारू ने निकास दांव पर लोरिक को मात दी। दंगल में अधिकांश कुश्तियां बराबरी पर छूटीं, जिससे दर्शकों का रोमांच बना रहा। इस आयोजन में रेफरी की भूमिका अंतरराष्ट्रीय पहलवान संजय ने निभाई। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से आए कुश्ती प्रेमी, ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।