वाराणसी के लोहिया कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ, पहले आओ पहले पाओ के तर्ज़ पर होगा एडमिशन

lohia college varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। डॉ० राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब राजातालाब में सत्र 2024– 25 हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गया है। सभी प्रवेश कॉलेज की वेबसाइट drmlpgc.in के माध्यम से ऑनलाइन लिया जा रहा है। इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ० आशुतोष कुमार ने दी। 

प्राचार्य के मुताबिक, इस वर्ष एडमिशन प्रक्रिया ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर हो रही है। बताया कि बीए हिंदी, संस्कृत, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र , समाजशास्त्र , मनोविज्ञान, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, दर्शनशास्त्र , समाज कार्य, शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, बीकॉम, बीएफए, एमए मनोविज्ञान, भूगोल,  राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, हिंदी,  प्राचीन इतिहास, एमकॉम, ऑनलाइन प्रवेश आवेदन फॉर्म भरकर उसका हार्ड कॉपी विद्यालय काउंटर पर जमा करना अनिवार्य है। जो भी विद्यार्थी पहले आएगा उसका एडमिशन लिया जायेगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story