बाबरी विध्वंस के विरोध में बंद रही बनारस की दालमंडी, चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद, देखें Photos

dalmandi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबरी मस्जिद विध्वंस के विरोध में बनारस के दालमंडी और उससे लगायत क्षेत्रों में बुधवार को दुकाने बंद रहीं। बाबरी के समर्थकों ने अपनी दुकानें बंद करके काला दिवस मनाया। 

dalmandi

दुकानदारों के विरोध के दौरान काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके दालमंडी, हड़हा सराय, राजा दरवाजा आदि क्षेत्रों में आज सन्नाटा छाया रहा। गालियां खाली रहीं। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। 

dalmandir

गौरतलब है कि वर्ष 1992 में आज ही के दिन 6 दिसम्बर को हिंदू कारसेवकों द्वारा कथित बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर दिया गया था। इसे लेकर देश मे काफी हंगामा मचा हुआ था। वर्षों तक कोर्ट में मुकदमेबाजी चली। वर्ष 2019 में सुप्रीमकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए अयोध्या में राम मंदिर और दूसरे तरफ एक मस्जिद बनाने का फैसला दिया। 

dalmandi

हमलोग बाबरी मस्जिद विध्वंस के खिलाफ आज काला दिवस मनाते हुए अपनी दुकानें बंद किए हुए हैं। हम शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। हमारा यह विरोध 1992 से जारी है। 
 - शकील अहमद जादूगर, दुकानदार।

dalmandi
देखें तस्वीरें-

dalmandi

dalmandi

dalmandi

dalmandi

 VnsVnsVns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story