वाराणसी का अस्सी घाट सुफियाना कव्वाली व शहनाई वादन से हुआ गुंजायमान

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी व मानव गौ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी के अस्सी घाट पर भारतीय भाषा उत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत रत्न मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पौत्र आफाक हैदर खां की देश को समर्पित शहनाई के जादू से सभी मंत्रमुग्ध हो कर आज़ादी के मतवालों के प्रण प्राण से आहूती देने के जज़बे से रुबरु हुए।

CV

वहीं साबिर सैफ अली चिश्ती व साथियों की सूफियाना कव्वाली भी रुहानी महफिल कार्यक्रम में चार चांद लगाती रही। शायर डॉ. नायाब बलियावी, फरमूद इलाहाबादी, मंजू यादव व सुशील कुशवाहा ने अपने बेहतरीन शायराना अन्दाज़ से एक से बढ़ कर एक अशआर सुना कर वाह वाही बटोरी। कार्यक्रम आयोजक शफक्त अब्बास पाशा की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया।

CV

मुख्य अतिथि अशोक तिवारी महापौर वाराणसी, अति विशिष्ट अतिथि अतहर सगीर (तूरज ज़ैदी) चेयरमैन फखरुद्दीन अली अहमद, मेमोरियल कमेटी विशिष्ट अतिथिगण शिव शरण पाठक प्रभारी पीएमओ, दया शंकर मिश्र आयुश मंत्री के हांथों नार्मल डिलीवरी के लिए भारत में प्रख्यात और गावस्कर व सोनू सूद सहित तमाम अवार्ड से सम्मानित प्रयागराज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नाज़ फात्मा के साथ बाकर नक़वी, सैय्यद फरमान हैदर, बबीता जायसवाल, डॉ. सैय्यद अली नादिर, डॉ. शफीक हैदर, रत्नेश वर्मा, सैम जोशुआ सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रदीप राय, एम. ए. अंसारी एडवोकेट, मोहम्मद असद एडवोकेट, सैय्यद वासिफ अब्बास रिज़वी, समाजसेवी असरा नवाज़, एस ए खान, रुस्तम साबरी, मखूदूम फूलपूरी, विभा शुक्ला को अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए शॉल मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

GG

कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय स्तर के संचालक व शायर नजीब इलाहाबादी ने किया। कार्यक्रम में आयोजक मंडल के शफक्त अब्बास पाशा, जितेन्द्र कुमार, सैय्यद मनाज़िर आदिल हसन, रुबी रेहाना, चरणजीत सिंह, अनिल कुशवाहा, हसन नक़वी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी समेत बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे।

VBB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story