वाराणसी के सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर एनक्वास सर्टिफाइड, 54 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प पुरस्कार

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार और सुदृढ़ीकरण हो रहा है। हाल ही में जिले के सात आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एचडब्ल्यूसी) को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाणन मिला है। इनमें सेवापुरी ब्लॉक के हाथी बाजार, पूरे और कालका धाम, अराजीलाइन ब्लॉक के मोहनसराय, चोलापुर ब्लॉक के रौनाखुर्द, चिरईगांव ब्लॉक के जाल्हूपुर और पिंडरा ब्लॉक के गरथमा के स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

नले

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। बताया कि जिले की 54 स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिनके लिए 22.35 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई है। एनक्वास के मूल्यांकन में रौनाखुर्द ने 91.36%, जाल्हूपुर ने 91.09%, हाथीबाजार ने 88.16%, पूरे ने 84.36%, कालकाधाम ने 86.85%, मोहनसराय ने 84.13%, और गरथमा ने 80.83% स्कोर हासिल किया।

डॉ. चौधरी ने इन केंद्रों पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम, आशा संगिनियों, आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों को बधाई दी। मंडलीय सलाहकार डॉ. तनवीर सिद्दिकी ने बताया कि इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को गर्भावस्था देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों के प्रबंधन जैसे सात मानकों पर बेहतर कार्य के लिए एनक्वास प्रमाणन प्राप्त हुआ है।

कायाकल्प पुरस्कार की बात करें, तो हर साल अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता के आधार पर इसका मूल्यांकन किया जाता है। इस साल ग्रामीण क्षेत्रों में हरहुआ, बडागांव, सेवापुरी, चिरईगांव के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी क्षेत्रों में मडुआडीह, पांडेपुर, दुर्गाकुंड, भेलूपुर समेत 11 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया है। इस प्रक्रिया में नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story