वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर वंदेभारत में सीट को मारामारी, रांची से वाराणसी आने को नहीं मिल रहे यात्री
वाराणसी। वाराणसी-नई दिल्ली और अयोध्या वाराणसी रूट पर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में सीट नहीं मिल रही है, जबकि रांची से पटना होते हुए वाराणसी आने वाली वंदेभारत में यात्री नहीं मिल रहे हैं। आधी सीटें खाली जा रही हैं। ट्रेन का किराया अधिक होने की वजह से यात्री दूसरी ट्रेनों के टिकट बुक रहे हैं। इससे वंदे भारत खाली जा रही है।
कैंट रेलवे स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। दो ट्रेनें नई दिल्ली रूट पर चलती हैं। वहीं एक पटना-लखनऊ और दूसरी रांची-वाराणसी रूट पर चलती है। अयोध्या-वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में 31 अगस्त तक सीटें फुल हैं। वहीं रांची-वाराणसी वंदेभारत में रोजाना सीटें खाली जा रही हैं।
रेल अधिकारियों की मानें तो दरअसल, रांची-वंदेभारत का किराया काफी अधिक है। ऐसे में यात्री दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों का टिकट बुक कर सस्से में सफर कर रहे हैं। इसलिए वंदे भारत में सीटें खाली जा रही हैं। वहीं वाराणसी से पटना के बीच वंदे भारत में 21 अगस्त तक दोनों क्लास में सीटें खाली हैं। उसी दिन अयोध्या से वाराणसी के बीच लंबी वेटिंग है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।