अब सिटी स्टेशन तक जाएगी वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी, होगी सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 14231/14214 वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी को बहाल कर दिया गया है। वहीं 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी अब वाराणसी सिटी स्टेशन तक आवाजाही करेगी। अगले अक माह तक नका संचालन वाराणसी सिटी से किया जाएगा। 

उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन से सुबह सात बजे खुलेगी। दोपहर 12 बजे कैंट स्टेशन 12.05 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि 14203 ट्रेन वाराणसी सिटी से शाम 5.30 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे लखनऊ पहुंचेंगी। 

14213 वाराणसी-बहराइच ट्रेन दोपहर 1.40 बजे खुलेगी और रात 9.45 बजे बहराइच पहुंचेगी। वापसी में 14212 बहराइच-वाराणसी ट्रेन सुबह 5.15 बजे बहराइच से खुलेगी और दो बजे दोपहर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story