साइकिल से वाराणसी से लखनऊ तक करेंगे यात्रा, मतदान को करेंगे जागरूक
वाराणसी। समाजसेवी सूबेदार यादव के नेतृत्व में वाराणसी से लखनऊ तक साइकिल से मतदाता जागरुकता यात्रा निकाली गई। इसके जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही लोकतंत्र का महत्व भी समझाएंगे।
साइकिल यात्रा को तहसीलदार बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज व छेदी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान समाजसेवी सूबेदार यादव ने बताया कि यह मतदाता जन जागरूकता साइकिल यात्रा राजातालाब तहसील से शुरू होकर मोहनसराय, अखरी,डाफी, काशी विश्वनाथ धाम, गाजीपुर होते हुए जाएगी। इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जाएगा।
लोगों से अपील करेंगे कि 1 जून को अधिक से अधिक संख्या में बूथों पर पहुंचकर मतदान करें। इस दौरान अजीत कुमार यादव, सुनील राजभर ,शमशेर सिंह यादव आदि सहयोगी साथी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।