वाराणसी-लखनऊ का सफर सस्ता, बसों का किराया 40 रुपये घटा 

 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी से लखनऊ का सफर अब सस्ता होगा। राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजधानी बसों का किराया सामान्य बसों का बराबर कर दिया है। किराये में 40 रुपये की कमी की गई है। इससे यात्रियों को काफी राहत होगी। 

रोडवेज के नोडल अधिकारी मनोज पुंडीर ने बताया कि पहले 507 रुपये प्रति यात्री किराया था और अब 467 रुपये देना होगा। कैंट रोडवेज बस स्टेशन से लखनऊ के बीच राजधानी बसें संचालित होती हैं। इस बीच जौनपुर, सुल्तानपुर, हैदरगढ़ होते हुए राजधानी बसों की आवाजाही होती है। 

वाराणसी परिक्षेत्र के कैंट, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर और सोनभद्र डिपो से 10 राजधानी बसों का संचालन रोजाना हओता है। मार्च से शुरू हुई बसों की घटती आय को देखते हुए मुख्यालय ने यह फैसला लिया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story