वाराणसी से हैदराबाद के लिए फ्लाइट, 12 जुलाई से शुरू होगी सेवा
वाराणसी। वाराणसी से हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है। अकासा एयर की सेवा 12 जुलाई से शुरू होगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
अकासा की विमान संख्या क्यूपी 1633 हैदराबाद से सुबह 6.30 बजे उड़ान भरकर सुबह 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फिर वही विमान क्यूपी 1634 बनकर वाराणसी से 40 मिनट के बाद सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर हैदराबाद 11.55 बजे पहुंचेगा।
विमान का निर्धारित किराया 5 हजार रुपये प्रति टिकट रखा गया है। एयरलाइंस के यूपी हेड सेल्स राहुल सिंह ने बताया कि यह विमान सेवा रोज संचालित होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।