आरामदायक होगा वाराणसी से गोरखपुर का सफर, चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
वाराणसी। गोरखपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए अब इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। परिवहन निगम की ओर से 20 बसें चलाने को मंजूरी दे दी गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक बसें जनपद में आने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
परिवहन निगम ने अधिकारियों ने बताया कि बसों को नौ रूटों पर चलाया जाएगा। सभी इलेक्ट्रिक बसें गोरखपुर से ही चलेंगी। अभी तक परिवहन की साधारण बसों से लोग अयोध्या, वाराणसी आदि जगहों की यात्रा करते थे।
इन बसों के आ जाने से लोगों के पास एसी इलेक्ट्रिक बसों का विकल्प भी मिल जाएगा। ये बसें लोगों को सोनौली, आजमगढ़, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, पडरौना, तमकुही रोड, देवरिया व भागलपुर से जोड़ेंगी। इलेक्ट्रिक बसें दिसंबर से सड़कों पर फर्राटा भरने लगेंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।