बरेली-रोजा रेलखंड पर ब्लाक, चार दिन निरस्त रहेगी वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, जानिये शेड्यूल
वाराणसी। मुरादाबाद मंडल के बरेली-रोजा रेलखंड के बीच नान इंटरलाकिंग ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस चार दिन निरस्त रहेगी। 13 से 16 अगस्त तक ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। हाबड़ा से चलने वाली कुंभ और जम्मूतवी से चलने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस को री-शेड्यूल कर चलाया जाएगा।
30 अगस्त तक चलेगी उधना-छपरा स्पेशल
उधना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सात से 30 अगस्त तक चलेगी। उधना से ट्रेन का संचालन 7,21 और 28 अगस्त को होगा। वहीं छपरा से 9,16,23 और 30 अगस्त को चलेगी। वाराणसी से ट्रेन सुबह 10 बजे जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।