वाराणसी: वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांग पेंशन योजनाओं के लिए 14 जुलाई से 5 अगस्त तक जोनवार कैंप

वाराणसी: वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांग पेंशन योजनाओं के लिए 14 जुलाई से 5 अगस्त तक जोनवार कैंप
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, और दिव्यांग पेंशन योजना के तहत शहरी क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक वाराणसी में जोनवार/वार्डवार कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में पात्र व्यक्तियों के लिए योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दूबे ने बताया कि कैंप निम्नलिखित जोनों में आयोजित होंगे:

  • आदमपुर जोन: 14-15 जुलाई

  • भेलूपुर जोन: 16-17 जुलाई

  • दशाश्वमेध जोन: 21-22 जुलाई

  • कोतवाली जोन: 23-24 जुलाई

  • ऋषि मांडवी जोन: 25-26 जुलाई

  • रामनगर जोन: 28-29 जुलाई

  • सारनाथ जोन: 30-31 जुलाई

  • वरुणापार जोन: 4-5 अगस्त

कैंप सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक संचालित होंगे। दूबे ने लोगों से अपील की कि वे अपने साथ आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), और दिव्यांगता प्रमाणपत्र (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए) जैसे आवश्यक दस्तावेज लाएं। इससे योजनाओं का लाभ शीघ्र प्राप्त हो सकेगा।

Share this story